Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Polling: बिहार के सुपौल में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. इस बीच सुपौल से दुखद खबर सामने आई है.
सुपौल, 7 मई : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. इस बीच सुपौल से दुखद खबर सामने आई है. यहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्मली विधानसभा के सरायरंजन के मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ‘मोदी के खिलाफ साजिश रच रही है कांग्रेस’, एमपी के खरगोन में प्रधानमंत्री ने लगाया बड़ा आरोप (Watch Video)
उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक पीआरएलएन हाई स्कूल (रतनपुर) में बतौर शिक्षक पदस्थापित थे. सुपौल डीएम के निर्देश पर शैलेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरे पीठासीन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.