Lok Sabha Elections 2024: गुवाहाटी सीट से AAP ने उम्मीदवार का नाम लिया वापस, कांग्रेस से की ये अपील

आम आदमी पार्टी ने असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है. आम आदमी पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. AAP ने कहा कि विपक्ष की एकता के लिए हमने नाम वापस लिया है.

Arvind Kejriwal | PTI

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है. आम आदमी पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. AAP ने कहा कि विपक्ष की एकता के लिए हमने नाम वापस लिया है. अपने पोस्ट में पार्टी ने बताया, 'AAP ने असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया ताकि बीजेपी विरोधी वोट न बंटें. यह पिछले साल जीएमसी चुनावों में आप को दूसरे सबसे ज्यादा वोट मिलने के बावजूद है.' CAA Row: 'इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत, इन्हें जेल में होना चाहिए...' हिंदू शरणार्थियों पर भड़के केजरीवाल.

AAP असम में 2 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी. पहला सोनितपुर और दूसरा डिब्रूगढ़. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारी वापस लेने की अपील की है. AAP का कहना है कि जैसे हमने त्याग किया है, इस तरह अब कांग्रेस भी डिब्रूगढ़ और सोनितपुर सीट से अपनी दावेदारी वापस ले.

आप ने कांग्रेस से अपील की है कि वह बदले में इन दोनों सीटों से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ले, वरना इसका मतलब यह होगा कि कांग्रेस चाहती है कि इन दोनों सीटों पर बीजेपी जीते.

Share Now

\