Lok Sabha Elections 2022: अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने के दिए संकेत

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए. गुरुवार को एक निजी शादी समारोह में पहुंचे सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात कही.

अखिलेश यादव (Photo Credits : Twitter)

कन्नौज, 24 नवंबर : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए. गुरुवार को एक निजी शादी समारोह में पहुंचे सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि कन्नौज में बहुत विकास कार्य कराए हैं. इससे चुनाव भी लड़ेंगे. गुरुवार को कन्नौज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना के बेटे यश चंद्रगुप्त का तिलक समारोह हुआ. जीटी रोड एफएफडीसी के पास फार्म हाउस में बधाई देने अखिलेश यादव पहुंचे.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था धड़ाम हैं. सरकार के लोग खनन कर रहे हैं. गिरफ्तारी पर खुलेआम भाजपाई थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाते हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा की रिक्त सीट पर पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव मैदान में उतारकर विरासत सौंप दी है. अब वह खुद कन्नौज से चुनाव चाहते हैं. यह भी पढ़ें : Congress ने शराब पर बिक्री कर बढ़ाने के वाम सरकार के फैसले को ‘भ्रष्टाचार’ बताया

उन्होंने कहा कि खाली बैठा हूं क्या करूंगा, चुनाव तो लड़ लूंगा. हमारा काम ही है चुनाव लड़ना है, जहां से पहली बार चुनाव लड़ा था, वहीं से लड़ लूंगा. वैसे भी पार्टी है तय करेगी की चुनाव में क्या करना है. हमारी चुनावी रणनीति पार्टी की सहमति के आधार पर बनेगी. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को चुनाव मैदान में करीब 12 हजार वोटों से चुनाव हार गई थी.

Share Now

\