पीएम मोदी की शानदार जीत के बाद शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्‍स 39,150 के पार

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 340 अंक से ज्‍यादा बढ़त के साथ 39,150 के स्‍तर पर खुला तो वहीं निफ्टी करीब 100 अंक बढ़त के साथ 11,745 के स्‍तर को पार कर गया. सुबह 10:05 सेंसेक्स 38,909.69 है.

पीएम मोदी की शानदार जीत के बाद सेंसेक्स में उछाल (Photo Credit- Wikimedia Commons PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Result 2019) के नतीजों के दिन से भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में जबरदस्त बढ़त दिख रही है. बीजेपी (BJP) को बंपर बहुमत मिलने से शेयर बाजार में आया उछाल शुक्रवार को भी दिखा. भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 340 अंक से ज्‍यादा बढ़त के साथ 39,150 के स्‍तर पर खुला तो वहीं निफ्टी करीब 100 अंक बढ़त के साथ 11,745 के स्‍तर को पार कर गया. सुबह 10:05 सेंसेक्स 38,909.69 है.

शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 264.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,076.28 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 90.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,748 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार में (9:20 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में करीब 350 प्वाइंट के उछाल के साथ 30,760 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 39,100 के ऊपर कारोबार हो रहा है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मोदी सरकार की सत्ता वापसी के संकेतों के बाद सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 40,000 अंक के स्तर को पार कर गया था. वहीं निफ्टी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार 12,000 अंक के स्तर को पार किया था.

कारोबार बंद होने तक यह उछाल गिरावट में तब्दील हो गया. कारोबार के आखिरी वक्त में निवेशकों ने मुनाफावसूली का मन बनाया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 298.82 अंक (0.76%) टूट गया. गुरुवार को सेंसेक्स 38,811.39 के आंकड़े पर बंद हुआ था.

Share Now

\