देश अभी पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को भुला भी नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में एक और रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जी हां लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस अलर्ट में कहा गया है कि राज्य में किसी भी महत्वपूर्ण स्थान पर आईईडी से लैस स्कॉर्पियो सवार सुसाइडर आतंकी हमला कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जी हां खुफिया सूत्रों के अनुसार घाटी में अगले 48 से 72 घंटे के भीतर आतंकी हमला होने की संभावना है. सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस, विशेष ऑपरेशन समूहों (SOG) और सीआरपीएफ इकाइयों को खुफिया रिपोर्टों के मद्देनजर अधिकतम सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- सिख नेताओं ने की जम्मू-कश्मीर के लेह में गुरुद्वारे की बेअदबी की निंदा
बता दें कि इससे पहले 5 से 9 अप्रैल के बीच खुफिया एजेंसियों ने एक अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट के मुताबिक 5 से 9 अप्रैल के बीच कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमला कर सकते थे. इससे पहले गुरुवार को भी लोकसभा चुनाव के दौरान देशभर में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ था.