लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की पहली सूचि में आडवाणी के अलावा इन दिग्गजों को भी नहीं मिला टिकट, जीते हैं कई चुनाव
वहीं महाराष्ट्र के अहमद नगर से दिलीप गांधी का पत्ता कट गया है. इस सीट से उन्होंने तीन बार जीत हासिल कर चुका हैं. बता दें कि मुरली मनोहर जोशी की उम्र भी 85 साल हो चुकी है. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर से जीत हासिल की थी.
भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने 184 नामों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची के बाद सियासी घमासान और भी तेज होता जा रहा है. क्योंकि इस लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. जहां कभी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाला कृष्ण आडवाणी (L K Advani) का परचम लहराया करते थे. माना जा रहा है कि इस बार कई दिग्गज नेताओं का नाम कट सकता है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट नहीं देगी. माना यह भी जा रहा है कि मुरली मनोहर जोशी, भुवन चंद्र खंडूड़ी सहित कई दिग्गज नेताओं का टिकट कट सकता है.
वहीं महाराष्ट्र के अहमद नगर से दिलीप गांधी का पत्ता कट गया है. इस सीट से उन्होंने तीन बार जीत हासिल कर चुका हैं. बता दें कि मुरली मनोहर जोशी की उम्र भी 85 साल हो चुकी है. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर से जीत हासिल की थी. माना जा रहा है कि आडवाणी को टिकट न मिलने के बाद अब मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कट सकता है. फिलहाल अभी बीजेपी ने अभी तक पूरी लिस्ट का ऐलान नहीं किया है. वहीं 85 साल के भुवन चंद खंडूरी, 77 साल के भगत सिंह कोश्यारी और 78 साल के कलराज मिश्र मैदान से हट गए हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस का तंज, मोदी जी बुजुर्गों का आदर नहीं करते
वर्तमान के 6 सांसदों का कटा टिकट
गौरतलब हो कि बीजेपी वर्तमान में 6 सांसदों का टिकट काट दिया गया है. इसमें मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री और शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं आगरा से वर्तमान सांसद और अनसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के मंत्री एस.पी. बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है. संभल के सासंद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी प्रकार हरदोई से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है. मिश्रिख सांसद अंजूबाला की जगह अशोक रावत को टिकट दिया गया हैं.