Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा विजेता घोषित

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी 4 जून का दिन निर्णायक है. लोकसभा चुनाव 2024 में क्या बीजेपी जीत का हैट्रिक लगा पाएगी? या कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की कोशिश रंग लाएगी?

04 Jun, 13:52 (IST)

जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा विजेता घोषित हो गई हैं. उन्होंने 3 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की.

04 Jun, 13:03 (IST)

यूपी में शुरुआती रुझानों में विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन ने बढ़त बना ली है. जबकि, एनडीए पीछे चल रहा है. रुझानों में भाजपा सरकार के कई केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे हैं. हालांकि, अभी यह शुरुआती रुझान हैं.

04 Jun, 12:45 (IST)

पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के अब तक के रुझानों में कांग्रेस छह सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राज्य की सत्तारूढ़ आप चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. शिरोमणि अकाली दल अपनी पारंपरिक सीट बठिंडा में आगे है.

04 Jun, 11:38 (IST)

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 74 सीटों पर, BJD 51 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है.

04 Jun, 11:01 (IST)

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 29 सीट के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 29 सीट पर आगे है.

 

04 Jun, 10:36 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज फिलहाल नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती से पीछे चल रही हैं.

04 Jun, 10:31 (IST)

दिल्ली में मतगणना में में बीजेपी पांच सीटों पर आगे चल रही है. विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

04 Jun, 10:28 (IST)

 महाराष्ट्र की 18 सीटों पर NDA आगे चल रही है, 9 पर INDIA को बढ़त मिली हुई है.

04 Jun, 10:16 (IST)

चुनाव आयोग द्वारा 465 सीटों के लिए जारी शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी 216 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 78 सीटों पर आगे चल रही है.

04 Jun, 10:15 (IST)

वोटों की गिनती जारी है और वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की अमेठी से स्मृति ईरानी आगे हैं.

Read more


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी 4 जून का दिन निर्णायक है. लोकसभा चुनाव 2024 में क्या बीजेपी जीत का हैट्रिक लगा पाएगी? या कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की कोशिश रंग लाएगी? क्या पीएम मोदी पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे? इन सभी सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आज 4 जून, 2024 की सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. काउंटिंग में सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम से काउंटिंग होगी. सबसे पहले ट्रेंड यानी रुझान सामने आएंगे.

ज्यादातर एग्जिट पोल में फिर एक बार यानी तीसरी बार मोदी सरकार की भविष्यवाणी की गई है. कुछ एग्जिट पोल में तो अनुमान लगाया गया है कि एनडीए इस बार 400 पार कर जाएगा. एग्जिट पोल और पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. अब हर किसी की नजर चार जून को जनादेश पर होगी.

अगर असल परिणाम भी एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक रहते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगाता तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ सत्ता संभालेंगे. आज के चुनावी नतीजों से साफ हो जाएगा कि एग्जिट पोल के रिजल्ट कितने सही साबित होते हैं. hindi.latestly.com पर आपको लोकसभा चुनाव के नतीजों की पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी.

चुनाव आयोग सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू करेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. पोस्टल बैलेट में भी दो कैटेगरी से मतगणना होगी. पहले सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और ऑफिसर्स के वोट काउंट होंगे. इसके बाद सेकेंड कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के पोस्टल बैलट काउंट होंगे. उसी के बाद से शुरुआती रुझान आने लगेंगे. मतगणना के रुझान और नतीजे भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर मौजूद होंगे.

Share Now

\