Lok Sabha Election Results 2024: NDA को नहीं मिला बहुमत, तो नरेंद्र मोदी की जगह बीजेपी किसे बनाएगी प्रधानमंत्री?
लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. रुझानों में एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. एनडीए को 296 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है. हालांकि इंडिया गठबंधन भी टफ फाइट दे रहा है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. रुझानों में एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. एनडीए को 296 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है. हालांकि इंडिया गठबंधन भी टफ फाइट दे रहा है. विपक्षी गठबंधन 228 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने पर बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. वहीं विपक्ष का दवा है कि उनकी सरकार बनने जा रही है. NDA का 400 पार का सपना टूटा.... बहुमत पर भी ग्रहण? देखें 1 बजे तक के रूझानों में कैसा है किस पार्टी का हाल.
NDA को बहुमत हासिल नहीं होता है तो यह INDIA गठबंधन के लिए बड़ी जीत होगी. ऐसी स्थिति में BJP गठजोड़ कर सरकार बना सकती है. ऐसे स्थिति में बीजेपी के ये तीन दिग्गज प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकप्रियता की नई मिसाल कायम की है. योगी आदित्यनाथ अपने काम करने स्टाइल की वजह से देशभर में काफी पॉपुलर हैं. उनकी लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस साल फरवरी में हुए सर्वे में उन्हें 46.3 प्रतिशत लोगों ने उन्हें बेस्ट सीएम बताया था. ऐसे में वह पीएम बनाए जा सकते हैं.
राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लोकप्रियता भी किसी से छिपी नहीं है. राजनाथ सिंह लखनऊ से बीजेपी के सांसद हैं और 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के गृह मंत्री भी रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया.
नितिन गडकरी
पीएम पद के लिए का नाम अक्सर सुर्ख़ियों में आता रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनावों में नितिन गडकरी ने यहां से जीत हासिल की थी.