Lok Sabha Election 2024: बिहार में पहले चरण में 4 संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी, वोटिंग को लेकर लोगों में दिखा जोश

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है.

Credit-Pixabay

पटना, 19 अप्रैल : बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सात बजे सुबह से प्रारंभ हो गया. चार लोकसभा सीट के 24 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित हैं जहां चार बजे तक मतदान होगा, जबकि 9 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

झारखंड सीमा से सटे सभी इलाकों में सख्त इंतज़ाम किए गए हैं. पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. गया में जहां 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं औरंगाबाद में नौ, जमुई में सात तथा नवादा में आठ प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं.

Share Now

Tags

Lok Sabha election Lok Sabha Election 2024 Voting अरक्कोणम अरणी अलवर इरोड करूर करौली-धौलपुर कल्लाकुरिची कांचीपुरम कुड्डालोर कृष्णागिरी कैराना कोयंबटूर गंगानगर चिदम्बरम चूरू चेन्नई ईस्‍ट चेन्नई साउथ चेन्नई सेंट्रल जयपुर जयपुर ग्रामीण जारी झुंझुनू डिंडीगुल तंजावुर तिरुचिरापल्ली तिरुप्पुर तिरुवन्नामलाई तिरुवल्लुर तेनकासी थूथुक्कुडी थेनी दौसा धर्मपुरी नगीना नागपट्टिनम नामक्कल नीलगिरी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश पीलीभीत पेरम्बलुर पोलाची बिजनौर बीकानेर भरतपुर मतदान मदुरै मयिलादुथुराई मुजफ्फरनगर मुरादाबाद रामनाथपुरम लोकसभा चुनाव विरुधुनगर विलुप्पुरम वेल्लोर शिवगंगा शुरू श्रीपेरंबदूर सलेम सहारनपुर सीकर

\