लोकसभा चुनाव 2019: कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सामने झुके अखिलेश, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया मुलायम सिंह यादव का नाम
अखिलेश यादव व मुलायम सिंह (Photo Credtis Facebook)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने रविवार सुबह अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन हैरान करने वाली बात थी कि इस लिस्ट में एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का नाम नदारद था. पार्टी के संस्थापक का ही नाम गायब होने की वजह से सुबह से ही समाजवादी पार्टी को आलोचना का सामना करना पड़ा रहा था वहीं, अब पार्टी की तरफ से एक संशोधित लिस्ट जारी की गई है. जिस लिस्ट में मुलायम सिंह का नाम शामिल है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए 40 स्टार प्रचारकों का ऐलान किया था. इस लिस्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अलावा उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी हैं. इसके अलावा पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के साथ ही जया बच्चन और आजम खान का भी नाम सूची में शामिल था. लेकिन इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं था. लेकिन एसपी द्वारा संशोधित स्टार प्रचारकों की जारी इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल करते हुए उन्हें सबसे ऊपर रखा गया है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट से कटा मुलायम सिंह यादव का नाम, अखिलेश- जया बच्चन समेत ये नेता हैं शामिल

बता दें कि सुबह एसपी द्वारा जारी स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम न होना सीधे-सीधे इसी ओर संकेत कर रहा है कि यादव परिवार में पिता और बेटे के बीच अभी सब कुछ ठीक नहीं है. मुलायम सिंह बेटे अखिलेश की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव तो लड़ रहें हैं लेकिन पार्टी में उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जा रहा है जिसके वे हकदार हैं. ज्ञात हो कि मुलायम सिंह यादव इस बार मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे है. इस सीट से उनके पिता वर्तमान में सांसद है.