नई दिल्ली. रुझानों में एनडीए ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक 531 सीटों से रुझान सामने आ चुके हैं, एनडीए 333, यूपीए 117 और अन्य 106 सीटों पर आगे चल रहे हैं. पश्चिन बंगाल की बात करें तो 15 सीटों पर बीजेपी, 20 सीटों टीएमसी और सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. बंगाल में लेफ्ट का खाता भी नहीं खुला है. बिहार में भी बीजेपी गठबंधन काफी आगे चल रहा है, लेकिन लालू प्रसाद यादव की आरजेडी काफी नुकसान में दिख रही है. फिलहाल, आरजेडी महज 3 सीटों पर आगे चल रही है.
अमेठी सीट से राहुल गांधी पिछड़ते जा रहे हैं. बीजेपी प्रत्यासी स्मृति ईरानी अब उनसे 6 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन फेल होता दिखाई दे रहा है. अब तक आए 52 सीटों के रुझानों में एनडीए को 37, महागठबंधन को 13 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. यह भी पढ़े-Lok Sabha Election Results 2019 Live News Updates in Hindi: रुझानों में NDA को बहुमत, 300 का आंकडा पार, यूपी में महागठबंधन का गणित फेल
Official EC trends: BJP leading on 229 seats, Congress leading on 56 seats #ElectionResults2019
— ANI (@ANI) May 23, 2019
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही हैं. पिछले चुनाव में भी यहां सभी सीटें बीजेपी ने जीती थीं और अब एक बार फिर ऐसे ही रुझान आ रहे हैं. गौतम गंभीर और मनोज तिवारी समेत बीजेपी के सभी सातों प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
यूपी की सुल्तानपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर मेनका गांधी और पीलीभीत सीट पर उनके बेटे वरुण गांधी आगे चल रहे हैं. ये दोनों सीटें मेनका और वरुण की परंपरागत सीटें रही हैं.