Unlock-5 Guidelines: कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस जारी
गृह मंत्रलाय ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर 2020 तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर देश अभी भी परेशान हैं. लेकिन राहत की बात हैं कि पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में तेजी के साथ कमी आई है. अब तक देश में जहां कोविड-19 के मामले 90 हजार के पार मामले पाए जा रहे थे. वहीं अब कोरोना के मामले करीब 50 हजार के अंदर मामले पाए जा रहे है. साथ ही जहां मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई हैं. वहीं लोग तेजी के साथ कोविड-19 से ठीक भी हो रहे हैं. लेकिन भारत सरकार अभी भी कोरोना को लेकर ऐहतियात बरत रही हैं. यही वजह है कि गृह मंत्रलाय ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर 2020 तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया है.
गृह मंत्रलाय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार पहले की तरफ कंटेनमेंट जोन में उसी तरह अलगे महीने के अंत तक सख्ती जारी रहेगा. वहीं मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान व्यक्तियों या वस्तुओं के अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. इस तरह के आवागमन के लिए अलग से किसी अनुमति या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी. यह भी पढ़े: गृह मंत्रालय ने 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कराने के लिए दी लॉकडाउन के नियमों में छूट
वहीं अनलॉक-4 में शर्तों के साथ सिनेमाघर, स्कूल, राजनीतिक सभा, धार्मिक आयोजन और दूसरी छूट का एलान किया गया था. वहीं इस लॉकडाउन में स्विमिंग पूल पहले भी बंद थे और अभी भी बंद रहेंगे.