Fake News Alert: पश्चिम बंगाल की राजधानी में हो रही है शराब की होम डिलीवरी? कोलकाता पुलिस प्रमुख ने इन खबरों को बताया झूठा 

कोलकाता. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को किया था. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलने वाला है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान अगर शराब की होम डिलीवरी होने लगें बहुत लोग इस खबर से खुश हो जाएंगे. इसी कड़ी में पश्चिम से खबरें आई कि सूबे की ममता सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है. हालांकि यह दावा झूठा साबित हुआ है.

No Alcohol (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 24 मार्च को किया था. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलने वाला है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान अगर शराब की होम डिलीवरी होने लगें बहुत लोग इस खबर से खुश हो जाएंगे. इसी कड़ी में पश्चिम से खबरें आई कि सूबे की ममता सरकार ने राजधानी कोलकाता में शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है. हालांकि यह दावा झूठा साबित हुआ है.

बता दें कि कई रिपोर्टों में यह सुझाव दिया गया था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में शराब की होम डिलीवरी करने के फैसले किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ग्राहक रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ऑर्डर कर सकते हैं. जिसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए शराब की होम डिलीवरी दुकानदारों की तरफ से की जाएगी. यह भी पढ़े-14 अप्रैल को नहीं खत्म होगा लॉकडाउन? ऑल पार्टी मीटिंग में पीएम मोदी ने दिए संकेत

आनंद बाजार की खबर के अनुसार कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है. इसके साथ ही सभी को सूचित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

ज्ञात हो कि देश में COVID-19 से संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है. 149 लोगों की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कुल 5,274 कोरोना के मामले हैं. जिनमें 4,714 एक्टिव केस है और 411 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं.

Share Now

\