COVID-19 Lockdown: महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, कम केस वाले जिलों में मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है. अब यह 15 जून तक रहेगा. जिलों के कोरोना के मामलों के आधार पर कुछ छूट और प्रतिबंध लागू होंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन राज्य में अभी लॉकडाउन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, हम यही कोशिश कर रहे हैं कि हमारा राज्य सुरक्षित रहे. इसलिए इस बार कड़क लॉकडाउन नहीं बल्कि इस बार कड़क नियम किए गए हैं. सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में अभी भी कई जिले ऐसे हैं, जहां नियम हल्के किए गए और वहां कोरोना के मामले बढ़ने लगे. शहर से ज्यादा गांवों में ऐसी स्थिति देखने को मिली. जानें, किस राज्य में रहेगा लॉकडाउन और कहां दी गई ढील.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है. अब यह 15 जून तक रहेगा. जिलों के कोरोना के मामलों के आधार पर कुछ छूट और प्रतिबंध लागू होंगे. सीएम ने कहा, समीक्षा के बाद कुछ जिलों में छूट पर सरकार फैसला करेगी.
लॉकडाउन 15 दिन बढ़ाया गया
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार “सभी आवश्यक दुकानें जिन्हें वर्तमान में सुबह 7-11 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति है, उन्हें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है.”
सीएम ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक हम नीचे नहीं आए हैं. कोरोना में महाराष्ट्र नंबर एक ही है. लेकिन एक राहत की बात है कि एक्टिव ममाले पहले से कम हैं. साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 18,600 नए मामले सामने आए, जोकि दो महीने में सबसे कम हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 402 मरीजों की मौत हुई.