चंडीगढ़. कोरोना (Coronavirus) का कोहराम देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में थोड़ी राहत केंद्र सरकार ने दी है. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) से एक दुखद भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य के खन्ना शहर में शराब की दुकान में काम करने वाले एक शख्स ने कुछ लोगों को शराब देने से इनकार किया तो उन लोगों ने उसे इतना पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजाब में शराब ने देने पर एक ग्रुप ने दूकान में काम करने वाले कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया है. इन लोगों ने इतना पीटा की इस शख्स की मौत हो गई. इस दूकान में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि ये ग्रुप शराब की दूकान बंद होने के समय के बाद आए और शराब की मांग करने लगे. जिसके बाद विवाद बड़ा और इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें-लुधियाना: सिविल अस्पताल के स्टाफ ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, खराब क्वालिटी के PPE किट और N95 मास्क देने का आरोप
ANI का ट्वीट-
#Punjab: Employee at liquor shop in Khanna dies after being beaten by a group of men after he allegedly denied to sell alcohol to them. Another man (in pic) working at shop says the group came after closing time. Police probe underway. pic.twitter.com/QEc0k7Qmm8
— ANI (@ANI) May 28, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के बावजूद लगातार आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने शराब की बिक्री शुरू करने का आदेश दिया है. इससे पहले पंजाब के लुधियाना से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां शराब न देने पर चार लोगों ने मिलकर दुकान के कर्मचारी को पीटा था जिसमें उसकी मौत हो गई थी.