Goa Lockdown Guidelines: गोवा में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, जानिए क्या रहेगा खुला, टूरिस्टों पर क्या रहेंगी पाबंदियां
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते गोवा (Goa) में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने बुधवार को इसकी घोषणा की.
पणजी: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते गोवा (Goa) में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने बुधवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में 29 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों को छोड़कर सब कुछ बंद रखा जाएगा. लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को अनुमति रहेगी. गोवा में आने वाले दिनों में प्रतिदिन 200 से 300 मरीजों की मौत की आशंका: राणे
लॉकडाउन की अवधि में राज्यभर में सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा. किसी को भी बिना जरुरत के घर से बाहर निकलने की मनाही रहेगी. इसके साथ ही कैसिनो, होटल और पब भी बंद रहेंगे. जबकि रेस्तरां को केवल होम डिलीवरी के लिए अपनी रसोई संचालित करने की अनुमति होगी. आवश्यक सेवाओं के लिए राज्य की सीमाएं खुली रहेंगी.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा “लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है. सभी किराना स्टोर और आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही मैं प्रवासी मजदूरों से राज्य नहीं छोड़ने का भी आग्रह करता हूं.” सावंत ने पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी. सावंत ने कहा, "अगर लोग अगले चार दिनों के लिए घर से बाहर कदम नहीं रखते हैं तो हम कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में सफल होंगे."
राज्य में पहले से ही मौजूद पर्यटकों को अपने होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी और लॉकडाउन की अवधि के दौरान उन्हें वहीं रहना पड़ेगा. सरकार ने यह भी घोषणा की है कि कई इलाकों को कन्टेनमेंट क्षेत्र (Containment Zone) घोषित किया जाएगा.
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि जीवन को बचाना आर्थिक गतिविधियों से अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों और कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों में वृद्धि के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने की वकालत की थी.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गोवा में वर्तमान में 16,591 सक्रिय कोविड मामले हैं और यहां इस महामारी से 1086 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 64,231 घातक वायरस को मात देने में सफल हुए है. रविवार को गोवा में 2,293 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जबकि राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 2,110 नए मामले सामने आए तथा 31 और संक्रमितों की मौत हो गई.