Lockdown Extended in Haryana: हरियाणा में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, 31 मई तक जारी रहेंगे प्रतिबंध
लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Haryana Lockdown Extended 31 may 2021: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लोगों के लिए घातक होते जा रही है. कोरोना की इस दूसरी लहर में हरियाणा भी इसकी चपेट में हैं. राज्य में कोरोना के मामलों के रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने पहले लॉकडाउन का ऐलान 3 मई को किया था, जो शुरुआत में एक हफ्ते के लिए था, जिसे कई बार बढ़ाने के बाद लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दी गई थी. राज्य में लॉकडाउन की तारीख कल यानी सोमवार को खत्म हो रही हैं. ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर को घातक होते देखे हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने लॉकडाउन से जुडी पाबंदियों को 31 मई तक के लिए और बढ़ा दिए हैं.

हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिस बैठक में राज्य में कोरोना के मामलों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया. हरियाणा सरकार ने हालांकि कोरोना के मामलों को लेकर कहा कि कोरोना के केस कम होने के साथ राज्य में पॉजिटिविटी रेट घटा है, लेकिन महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान को अभी आगे जारी रखने की जरूरत है. लिहाजा लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 31 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाया जा रहा है. यह भी पढ़े: Kerala Lockdown Extended: केरल में कोरोना के 29 हजार से ज्यादा नए केस, 142 की मौत, 30 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

हरियाणा में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा:

हरियाणा सरकार के अनुसार तीन मई को कोरोना से जुड़ी जिन पाबंदियों को लेकर पहले गाइडलाइन जारी की थी, उसका आगे भी पालन कराया जाएगा. हालांकि कुछ ढील भी दी गईं हैं. इसके तहत शॉपिंग कांप्लेक्स, मॉल को छोड़कर अन्य दुकानें दिन भर खुली रह सकेंगी. जबकि व्यावसायिक परिसर में बनी दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोली जा सकेंगी. लेकिन मॉल खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

वहीं कोरोने महामारी को देखते हुए इसके पहले उत्तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली समेत कई राज्यों में इस महीने के अंत तक लॉकडाउन से जुडी पाबंदियों को बढ़ा दिए हैं. वहीं तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन को जून के पहले हफ्ते तक बढ़ा दिया है.