Lockdown 3.0: मुंबई पुलिस ने स्टैंडअलोन दुकानदारों को दिए निर्देश, कल से ग्राहकों को दिए जाएंगे टोकन

मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, लॉकडाउन के अपने नियम हैं. इसके लिए कल से स्टैंड अलोन दुकानें भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को टोकन जारी करेगी.

लॉकडाउन (Photo Credit-IANS)

मुंबई: देश में कोरोना (Coronavirus) संकट के चलते 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. इस बीच 4 मई से लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गई हैं. देश भर में रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन के मुताबिक छूट दी गई हैं. सोमवार को इस छूट का पहला दिन है. सोमवार को देशभर में कई इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की खबरें आई. महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में भी शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. इस बीच मुंबई पुलिस ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है.

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपने ट्वीट में लिखा, लॉकडाउन के अपने नियम हैं. इसके लिए कल से स्टैंड अलोन दुकानें भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को टोकन जारी करेगी. अगर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाता है तो इस सेवा पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है. यह भी पढ़ें- मुंबई: धारावी में COVID-19 के 42 नए मामले आए सामने, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 632 पहुंचा- 20 की मौत.

यहां देखें मुंबई पुलिस का ट्वीट-

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां सबसे अधिक मामलों की पुष्टि राजधानी मुंबई से ही हुई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई के धारावी इलाके में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद 20 मौत सहित कुल मामलों की संख्या 632 हो गई है.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 711 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 35 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 14,541 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, 583 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. मुंबई में सोमवार को 510 नए मामले दर्ज किए गए इसके साथ ही 18 लोगों की मौत हुई. मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9123 हो गई है, मरने वालों की संख्या 361 हो गई है.

Share Now

\