मुंबई: धारावी में COVID-19 के 42 नए मामले आए सामने, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 632 पहुंचा- 20 की मौत
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी (Dharavi) में सोमवार को कोरोना के 42 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 632 पहुंच गया है, धारावी में कोरोना से अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी.

झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुए है. यहां पर संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इससे पहले धारावी में रविवार को COVID-19 के 94 मामले आए और दो लोगों की मौत हुई थी. यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग: मुंबई के MMRDA ग्राउंड में कोविड-19 के पीड़ितों के लिए बनाया जा रहा है 1 हजार बेड वाला अस्पताल.

धारावी के बढ़ते मामलों से बढ़ रही प्रशासन की चिंता-

बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का प्रहार सबसे अधिक हुआ है. मुंबई में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं अब तक कुल 343 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार के करीब पहुंच चुकी है. राज्य में 12974 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के करीब पहुंच गया है. सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 42,836 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,573 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 83 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1389 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 11762 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.