केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हुईं. उन्होंने कहा, "हम मृतकों के शवों की प्रतीक्षा कर रहे हैं...हमें बताया गया है कि शवों को कोच्चि ले जाया जाएगा. (केरल) मुख्यमंत्री ने सभी निर्देश दिए हैं...यहां 25 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. दूतावास के अनुसार, 23 केरलवासी मारे गए हैं, और मरने वाले भारतीयों की कुल संख्या 45 है...मैं मुख्यमंत्री के निर्देश और कैबिनेट के फैसले के अनुसार कुवैत जा रही हूं. मैं केरल सरकार का प्रतिनिधित्व करूंगी."
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हुईं: Live Breaking News Headlines & Updates, June 13, 2024
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर सीएम पद को लेकर आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होने जा रह है. प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने पर तीसरी बार लगातार अरुणाचल प्रदेश का सीएम बनेगे
Live Breaking News Headlines & Updates, June 13, 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर सीएम पद को लेकर आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होने जा रह है. प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने पर तीसरी बार लगातार अरुणाचल प्रदेश का सीएम बनेगे. पेमा खांडू के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई है.
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिल है. बीजेपी ने 60 में से 46 सीटों पर कब्जा किया है. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1, अन्य के खाते में 8 तथा एनपीपी के खाते में 5 सीटें गई हैं. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2024: सिक्किम में एसकेएम, अरुणाचल में बीजेपी जीती
पेमा खांडू के शपथ ग्रहण अमति शाह- नड्डा होगे शामिल:
पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ईटानगर पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी आज इटली होंगे रवाना:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार यानी आज इटली की यात्रा करेंगे. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी से पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा.