केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हुईं: Live Breaking News Headlines & Updates, June 13, 2024

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर सीएम पद को लेकर आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होने जा रह है. प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने पर तीसरी बार लगातार अरुणाचल प्रदेश का सीएम बनेगे

13 Jun, 21:08 (IST)

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हुईं. उन्होंने कहा, "हम मृतकों के शवों की प्रतीक्षा कर रहे हैं...हमें बताया गया है कि शवों को कोच्चि ले जाया जाएगा. (केरल) मुख्यमंत्री ने सभी निर्देश दिए हैं...यहां 25 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. दूतावास के अनुसार, 23 केरलवासी मारे गए हैं, और मरने वाले भारतीयों की कुल संख्या 45 है...मैं मुख्यमंत्री के निर्देश और कैबिनेट के फैसले के अनुसार कुवैत जा रही हूं. मैं केरल सरकार का प्रतिनिधित्व करूंगी."

13 Jun, 19:05 (IST)
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के लिए रवाना हुए. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया जा रहे हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.
13 Jun, 16:21 (IST)

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पेमा खांडू ने आज अपना पदभार संभाला

13 Jun, 15:05 (IST)

पंजाब के लुधियाना में घोड़ा कॉलोनी के पास औद्योगिक क्षेत्र में एक गोदाम में आग लग गई है. दमकल की पांच गाड़िया मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

13 Jun, 14:48 (IST)

सिक्किम के मंगन में भारी बारिश हुई है. बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई हैं. वहीं 5 लोग लापता हुए हैं. बारिश के चलते कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

13 Jun, 13:45 (IST)

एनसीपी नेता अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भले ही सुप्रिया सुले के सामने लोकसा भा चुनाव में हार मिली है. लेकिन अब उनकी पत्नी राज्यसभा उपचुनाव लड़ने जा रही है. चुनाव लड़ने को लेकर गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए मुंबई के विधानभवन पहुंची.

13 Jun, 12:33 (IST)

मोदी सरकार में एक बार फिर से राजनाथ सिंह को मंत्री बनाया गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. गुरुवार को राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री के रूप में अपना पदभार संभाला.

13 Jun, 12:00 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. बताना चाहेंगे कि गडकरी मो मोदी सरकार में एक बार फिर से उनका वहीं विभाग देकर मंत्री बनाया गया है.

13 Jun, 11:54 (IST)

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने केंद्रीय कोयला औनेर खान मंत्री के रूप में गुरुवार को अपना कार्यभार संभाला.इस दौरान सिकंदराबाद से भाजपा सांसद जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे.

13 Jun, 11:23 (IST)

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल ने सीएम पद की पेमा खांडू कोशपथ दिलाई.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, June 13, 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर सीएम पद को लेकर आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होने जा रह है. प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने पर तीसरी बार लगातार अरुणाचल प्रदेश का सीएम बनेगे. पेमा खांडू के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई है.

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव बीजेपी को  ऐतिहासिक जीत मिल है. बीजेपी ने  60 में से 46 सीटों पर कब्जा किया है.  इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1, अन्य के खाते में 8 तथा एनपीपी के खाते में 5 सीटें गई हैं. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2024: सिक्किम में एसकेएम, अरुणाचल में बीजेपी जीती

पेमा खांडू के शपथ ग्रहण अमति शाह- नड्डा होगे शामिल:

पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ईटानगर पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी आज इटली होंगे रवाना:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार यानी आज इटली की यात्रा करेंगे. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी से पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

List of Mayors of Mumbai: मुंबई के मेयरों की अब तक की पूरी लिस्ट, जानें 4 साल बाद अब किसे मिलेगी यह कुर्सी

\