केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हुईं. उन्होंने कहा, "हम मृतकों के शवों की प्रतीक्षा कर रहे हैं...हमें बताया गया है कि शवों को कोच्चि ले जाया जाएगा. (केरल) मुख्यमंत्री ने सभी निर्देश दिए हैं...यहां 25 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. दूतावास के अनुसार, 23 केरलवासी मारे गए हैं, और मरने वाले भारतीयों की कुल संख्या 45 है...मैं मुख्यमंत्री के निर्देश और कैबिनेट के फैसले के अनुसार कुवैत जा रही हूं. मैं केरल सरकार का प्रतिनिधित्व करूंगी."
#WATCH एर्नाकुलम: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हुईं।
उन्होंने कहा, "हम मृतकों के शवों की प्रतीक्षा कर रहे हैं...हमें बताया गया है कि शवों को कोच्चि ले जाया जाएगा। (केरल) मुख्यमंत्री ने सभी निर्देश दिए हैं...यहां 25 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। दूतावास… pic.twitter.com/yDcwJKEGpb— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के लिए रवाना हुए. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया जा रहे हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के लिए रवाना हुए। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया जा रहे हैं।
शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक… pic.twitter.com/JAX6iFXRum— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पेमा खांडू ने आज अपना पदभार संभाला
#WATCH ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला। pic.twitter.com/FNwdIOXhMj— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
पंजाब के लुधियाना में घोड़ा कॉलोनी के पास औद्योगिक क्षेत्र में एक गोदाम में आग लग गई है. दमकल की पांच गाड़िया मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
#WATCH | Punjab | Fire breaks out in a warehouse in the industrial area near Ghoda colony in Ludhiana; More than 5 fire tenders present on the spot, no casualties reported pic.twitter.com/EDFDEpWOqa— ANI (@ANI) June 13, 2024
सिक्किम के मंगन में भारी बारिश हुई है. बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई हैं. वहीं 5 लोग लापता हुए हैं. बारिश के चलते कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
#WATCH | One person dead, five missing and houses damaged due to heavy rain in Mangan, Sikkim(Video source: SSP Mangan) pic.twitter.com/lo7iD8tAFH— ANI (@ANI) June 13, 2024
एनसीपी नेता अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भले ही सुप्रिया सुले के सामने लोकसा भा चुनाव में हार मिली है. लेकिन अब उनकी पत्नी राज्यसभा उपचुनाव लड़ने जा रही है. चुनाव लड़ने को लेकर गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए मुंबई के विधानभवन पहुंची.
#WATCH | Sunetra Pawar, NCP leader and wife of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar reaches Vidhan Bhawan in Mumbai to file her nomination for the Rajya Sabha by-elections. pic.twitter.com/ncqkzg0tRl— ANI (@ANI) June 13, 2024
मोदी सरकार में एक बार फिर से राजनाथ सिंह को मंत्री बनाया गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. गुरुवार को राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री के रूप में अपना पदभार संभाला.
#WATCH | Delhi: Rajnath Singh takes charge as the Defence Minister. pic.twitter.com/Xl4cKpis4W— ANI (@ANI) June 13, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. बताना चाहेंगे कि गडकरी मो मोदी सरकार में एक बार फिर से उनका वहीं विभाग देकर मंत्री बनाया गया है.
Union Minister Nitin Gadkari meets Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter's residence in New Delhi pic.twitter.com/1YWnie26KQ— ANI (@ANI) June 13, 2024
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने केंद्रीय कोयला औनेर खान मंत्री के रूप में गुरुवार को अपना कार्यभार संभाला.इस दौरान सिकंदराबाद से भाजपा सांसद जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi: BJP MP from Secunderabad, G Kishan Reddy takes charge as Union Minister of Coal and Mines in the presence of Union Minister Pralhad Joshi. pic.twitter.com/y45fcrlFBO— ANI (@ANI) June 13, 2024
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल ने सीएम पद की पेमा खांडू कोशपथ दिलाई.
#WATCH | Pema Khandu takes oath as the Chief Minister of Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/413tSLcgrY— ANI (@ANI) June 13, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, June 13, 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर सीएम पद को लेकर आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होने जा रह है. प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने पर तीसरी बार लगातार अरुणाचल प्रदेश का सीएम बनेगे. पेमा खांडू के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई है.
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिल है. बीजेपी ने 60 में से 46 सीटों पर कब्जा किया है. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1, अन्य के खाते में 8 तथा एनपीपी के खाते में 5 सीटें गई हैं. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2024: सिक्किम में एसकेएम, अरुणाचल में बीजेपी जीती
पेमा खांडू के शपथ ग्रहण अमति शाह- नड्डा होगे शामिल:
पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ईटानगर पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी आज इटली होंगे रवाना:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार यानी आज इटली की यात्रा करेंगे. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी से पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा.