महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता फरवरी की शुरुआत में करेंगे अयोध्या का दौरा: Live Breaking News Headlines & Updates, January 24, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार फरवरी की शुरुआत में अयोध्या जाएंगे. यहां वे राम मंदिर में प्रार्थना करेंगे. 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी महाराष्ट्र के दौरे पर है. बुधवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा को ड्राफ्ट कमेटी द्वारा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. ड्राफ्ट मिलते ही हम इसे जल्द ही लागू करेंगे
देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाने वाला है. इस खास दिन सुरक्षा में किसी तरह से चुक ना हो जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर में भारतीय सेना के जवानों ने गणतंत्र दिवस से पहले LOC पर पेट्रोलिंग करना शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 जनवरी को बुलन्दशहर के दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर जहां पर प्रधानमंत्री का रैली होने वाली हैं. सीएम योगी ने उस स्थान का निरिक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
मुंबई में आग लगने की खबर गोरेगांव से हैं. एक हाई राइज बिल्डिंग में आग लग गई है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दमकल की आठ गाडियां मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
INDIA गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे थे कि ये तो फोटोशूट है कुछ होने वाला नहीं है... पहले दिन से पता था कि ये गठबंधन चलने वाला नहीं है। बाकि की पार्टीयां भी ऐसे ही बोलने वाली हैं, आप थोड़ा इंतजार कीजिए... 7-8 महीने तक एक ड्रामा चलाना था तो चल गया... और भी कुछ लोग बाहर आएंगे..."
बीएसपी प्रमुख की अध्यक्ष मायावती ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है. इसके साथ ही बीएसपी संस्थापक काशीराम को भी इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजने की मांग की मोदी सरकार से मांग की है.
बीएसपी प्रमुख की अध्यक्ष मायावती ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है. इसके साथ ही बीएसपी संस्थापक काशीराम को भी इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजने की मांग की मोदी सरकार से मांग की है.
पीएम मोदी 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.
Live Breaking News Headlines & Updates, January 24, 2024: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन कर चुके थे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगो को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराये. सूचना निदेशक शिशिर ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में बताया,‘‘आज पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये हैं.’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए अयोध्या का दौरा किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी पोस्ट में बताया,''आज श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को पूज्य साधु-संतों व श्रद्धालुओं हेतु प्रभु श्री रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.’’
दूसरी ओर श्रद्धालुओं के समूह छोटी-छोटी गलियों, रेलवे पटरियों, खेतों से अयोध्या में प्रवेश कर रहे हैं जबकि कुछ सरयू नदी पार कर नगर में प्रवेश कर रहे हैं.
चश्मदीद ने बताया कि जब भीड़ अयोध्या प्रशासन के नियंत्रण से बाहर जाती दिखी तब प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भीड़ प्रबंधन की कमान खुद संभाल ली. पुलिस महानिरीक्षक (अयोध्या) प्रवीण कुमार ने कहा, ‘‘रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में बड़ी भीड़ उमड़ी है, हमारा पुलिस बल भक्तों को प्रबंधित करने के लिए चौबीसों घंटे व्यस्त है.’’