पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा: Live Breaking News Headlines & Updates, February 3, 2024

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड गठित करने वाली पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को यूसीसी का ड्राफ्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है. जिसको लेकर सीएम धामी ने कमेटी का धन्यवाद किया. ड्राफ्ट सौपें जाने के बाद यूसीसी को लेकर आज शाम धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.

03 Feb, 16:30 (IST)

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है. बनवारीलाल पुरोहित ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा गया है, "कृपया इसे स्वीकार करें.

03 Feb, 16:26 (IST)

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने विधानसभा में 5 फरवरी को नई सरकार के लिए होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. रांची की PMLA कोर्ट से उन्हें फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए अनुमति मिल गई है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूर्व सीएम ईडी की हिरासत में हैं.

03 Feb, 14:49 (IST)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न दिया जायेगा. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी स्वागत किया है.

03 Feb, 14:33 (IST)

ओडिशा के लोगों को पीएम मोदी जल्द ही बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. संबलपुर में प्रधानमंत्री जल्द ही 68,000 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं.

03 Feb, 13:35 (IST)

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश दर्ज की जा सकती है. घाटी में रात का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा.

03 Feb, 11:52 (IST)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को को केंद्र की मोदी सरकार भारत रत्न सेसम्मानित करेगी. पीएम मोदी ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी.

03 Feb, 11:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (CLEA)- कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 के उद्घाटन समारोह में दिल्ली में शामिल हुए. कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और CJI डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद हैं.

03 Feb, 10:52 (IST)

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले पर सुनवाई के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. जहां पर उनके मामले पर सुनवाई होने वाली है.

03 Feb, 09:56 (IST)

उल्हासनगर में शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर पुलिस स्टेशन में फायरिंग करने के आरोप में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. मामले में डीसीपी सुधाकर पठारे ने कहा कि "छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन की तलाश जारी है. एफआईआर में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.

03 Feb, 09:20 (IST)

उत्तर भारत समेत दिल्ली में ठंड के चलते घना कोहरा पढ़ रहा है. जिसके चलते रेल यातायात के साथ हवाई सेवा पर असर पड़ा है. कोहरे के चलते कई विमाने देरी से चल रही रही है.

Read more


 Live Breaking News Headlines & Updates, February 3, 2024: उत्तराखंड में  यूनिफॉर्म सिविल कोड गठित करने वाली पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को यूसीसी का ड्राफ्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है.  जिसको लेकर सीएम धामी ने कमेटी का धन्यवाद किया.  ड्राफ्ट सौपें जाने के बाद यूसीसी को लेकर आज शाम धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.

बैठक में प्रदेश मुख्यमंत्री समेत उनका पूरा कैबिनेट मौजूद रहेगा. जस बैठक में ड्राफ्ट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद कहा जा रहा है कि ड्राफ्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है. जिसके बाद  5 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा और 6 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा. यह भी पढ़े: UCC in Uttarakhand: समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट रेडी, CM धामी बोले- विधानसभा सत्र बुलाकर जल्द लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

उत्तराखंड में यदि यूसीसी  लागू होता है तो  देश का पहला राज्य होगा जिस राज्य में सबसे पहले यूसीसी लागू हो हुआ. हालंकि गोवा में पुर्तगाली शासन के दिनों से ही यूसीसी लागू है. यूसीसी के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए एकसमान विवाह, तलाक, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के कानून लागू होंगे चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों.

Share Now

\