पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है. बनवारीलाल पुरोहित ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा गया है, "कृपया इसे स्वीकार करें.
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने विधानसभा में 5 फरवरी को नई सरकार के लिए होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. रांची की PMLA कोर्ट से उन्हें फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए अनुमति मिल गई है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूर्व सीएम ईडी की हिरासत में हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न दिया जायेगा. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी स्वागत किया है.
#WATCH | Delhi: On the announcement of Bharat Ratna for veteran BJP leader Lal Krishna Advani, Congress president Mallikarjun Kharge says, "We welcome it..." pic.twitter.com/BcUwF9XICt— ANI (@ANI) February 3, 2024
ओडिशा के लोगों को पीएम मोदी जल्द ही बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. संबलपुर में प्रधानमंत्री जल्द ही 68,000 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं.
Odisha | Prime Minister Narendra Modi soon to inaugurate and lay the foundation stone of 18 projects worth Rs 68,000 crores, in Sambalpur. pic.twitter.com/qJlsIqnC9h— ANI (@ANI) February 3, 2024
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश दर्ज की जा सकती है. घाटी में रात का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को को केंद्र की मोदी सरकार भारत रत्न सेसम्मानित करेगी. पीएम मोदी ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी.
I am very happy to share that Shri LK Advani Ji will be conferred the Bharat Ratna. I also spoke to him and congratulated him on being conferred this honour. One of the most respected statesmen of our times, his contribution to the development of India is monumental. His is a… pic.twitter.com/Ya78qjJbPK— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (CLEA)- कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 के उद्घाटन समारोह में दिल्ली में शामिल हुए. कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और CJI डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद हैं.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (CLEA) - कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और CJI डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/vyRgq4Yj5x— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले पर सुनवाई के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. जहां पर उनके मामले पर सुनवाई होने वाली है.
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh brought to the Rouse Avenue Court for hearing on the Delhi Excise Policy Case. pic.twitter.com/nazOAPcy7B— ANI (@ANI) February 3, 2024
उल्हासनगर में शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर पुलिस स्टेशन में फायरिंग करने के आरोप में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. मामले में डीसीपी सुधाकर पठारे ने कहा कि "छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन की तलाश जारी है. एफआईआर में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.
#WATCH | Ulhasnagar firing incident | Arrested BJP MLA Ganpat Gaikwad being brought out of police station for medical examination. He will be produced before court today. Three people, including Gaikwad have been arrested in connection with the incident.DCP Sudhakar Pathare… pic.twitter.com/HIWIzyfg25— ANI (@ANI) February 3, 2024
उत्तर भारत समेत दिल्ली में ठंड के चलते घना कोहरा पढ़ रहा है. जिसके चलते रेल यातायात के साथ हवाई सेवा पर असर पड़ा है. कोहरे के चलते कई विमाने देरी से चल रही रही है.
#WATCH | Several flights delayed and flight operations affected as a layer of fog grips the national capital. pic.twitter.com/IWW19DU9Ge— ANI (@ANI) February 3, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 3, 2024: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड गठित करने वाली पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को यूसीसी का ड्राफ्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है. जिसको लेकर सीएम धामी ने कमेटी का धन्यवाद किया. ड्राफ्ट सौपें जाने के बाद यूसीसी को लेकर आज शाम धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.
बैठक में प्रदेश मुख्यमंत्री समेत उनका पूरा कैबिनेट मौजूद रहेगा. जस बैठक में ड्राफ्ट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद कहा जा रहा है कि ड्राफ्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है. जिसके बाद 5 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा और 6 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा. यह भी पढ़े: UCC in Uttarakhand: समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट रेडी, CM धामी बोले- विधानसभा सत्र बुलाकर जल्द लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड
उत्तराखंड में यदि यूसीसी लागू होता है तो देश का पहला राज्य होगा जिस राज्य में सबसे पहले यूसीसी लागू हो हुआ. हालंकि गोवा में पुर्तगाली शासन के दिनों से ही यूसीसी लागू है. यूसीसी के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए एकसमान विवाह, तलाक, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के कानून लागू होंगे चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों.