कारगिल, लद्दाख में आज रात 21:35 बजे 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
कारगिल, लद्दाख में भूकंप के झटके: Live Breaking News Headlines & Updates, February 19, 2024
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है. कोर्ट में सुनवाई से पहले जहां रविवार को नए मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं रविवार को ही चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए
Live Breaking News Headlines & Updates, February 19, 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है. कोर्ट में सुनवाई से पहले जहां रविवार को नए मेयर मनोज सोनकर (Manoj Sonkar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं रविवार को ही चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए.
बीजेपी के शामिल होने वाले तीन पार्षदों में पूनम देवी, नेहा और गुरचरण काला है. तीनों पार्षद दिल्ली में जाकर भाजपा में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने आम आदमी पार्टी के इन पार्षदों के भाजपा में शामिल होने की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर चंडीगढ़ से आप के पार्षद भाजपा में शामिल हुए
दरअसल पंजाब के मेयर चुनाव में कथित धांधली के आरोपों को लेकर आप और कांग्रेस दोनों पार्टियां देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पहली सुनवाई में मेयर के कामकाज पर रोक लगाने के साथ ही, तमाम चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.