चंडीगढ़ के नए मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर धोखाधड़ी से अपना मेयर बनाने का आरोप लगाया था.
चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने दिया इस्तीफा: Live Breaking News Headlines & Updates, February 18, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. दूसरे और अंतिम दिन यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 18, 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. दूसरे और अंतिम दिन यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस-'इंडिया' गठबंधन की "हताशा की राजनीति" पर अमित शाह द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में विपक्षी दलों की नकारात्मक और संकीर्ण राजनीति की आलोचना करते हुए दो बार लगातार चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस के रवैये में बदलाव नहीं आने की बात कहते हुए उसे गरीब विरोधी और अस्थिरता की जननी बताकर निशाना साधा जाएगा.
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के आखिरी दिन पीएम मोदी स्पीच देने वाले हैं. कहा जा रहा है पीएम मोदी भी कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर बरस सकते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में 'इंडिया' गठबंधन को विचित्र मेल बताने के साथ ही इस गठबंधन को कलह, कटुता, कुटिलता और कुनीति का पर्याय करार देते हुए भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बुराइयों के लिए निशाना साधा जाएगा. यह भी पढ़े: PM Modi Attacks on Nehru: पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘नेहरू सोचते थे, भारतीय आलसी हैं’, इंदिरा गांधी पर भी साधा निशाना- VIDEO
रविवार को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को भारतीय संस्कृति का विरोधी करार देते हुए अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार राजनीति और हर प्रगतिशील कदम का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना किए जाने की संभावना है.