9 अप्रैल(मंगलवार) को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश की आगामी विधान सभा के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की. सबसे पुरानी पार्टी ने नेल्लोर से कोप्पुला राजू और एलुरु से लावण्या कावुरी को मैदान में उतारा है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पूरी सूची देखें.
ट्वीट देखें:
कांग्रेस ने लोकसभा, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी: Live Breaking News Headlines & Updates, April 9, 2024
लोकसभा के तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री पार्टी के जीत के लिए देश भर में रैली पर रैली कर रहे है. इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री एमपी के दौरे पर हैं. यहां महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में प्रधानमंत्री एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
Live Breaking News Headlines & Updates, April 9, 2024: लोकसभा के तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाने वाले हैं. पहले चारण के मतदान को लेकर अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री पार्टी के जीत के लिए देश भर में रैली पर रैली कर रहे है. इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री एमपी के दौरे पर हैं. यहां महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में प्रधानमंत्री एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश पहुंचने के बाद दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के जनसभा को लेकर बालाघाट में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ताकि सभा के दौरान किसी भी तरफ की गड़बड़ी ना पैदा हो.
बालाघाट संसदीय सीट से बालाघाट नगर पालिका की महिला पार्षद भारती पारधी को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. हालांकि पिछले चुनाव में बालाघाट संसदीय सीट से ढाल सिंह बिसेन का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. ढाल सिंह बिसेन चुनाव जीतने में कामयाब भी रहे.लेकिन बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर महिला पार्षद भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है.