बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर दिल्ली से 18 मार्च चोरी हो गई थी. जिस कार को वाराणसी से बरामद किया गया है. पुलिस ने साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पश्चिम बंगाल के हुगली शहर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हो रही है. जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: हुगली शहर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई। pic.twitter.com/odmbUin7CC— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
यूपी के डिप्टी ब्रजेश पाठक ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. डिप्टी पाठक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटें जीत रही है.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "...उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें भाजपा जीत रही है। अबकी बार NDA 400 पार करेगी..." pic.twitter.com/oijwzydTL3— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक़ भूकंप के झटके लोगों ने सुबह 02.26 बजे महसूस किए गए.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज पीएम मोदी की रैली है. प्रधानमंत्री के रैली को लेकर तैयारियां जोरो में चल रही है.
#WATCH | West Bengal: Preparations underway in Jalpaiguri ahead of Prime Minister Narendra Modi's rally. pic.twitter.com/3BNPZhbkoG— ANI (@ANI) April 7, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, April 7, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार यानी आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली करेंगे, साथ ही जबलपुर में एक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री नवादा में दोपहर को रैली को संबोधित करेंगे, जबकि जलपाईगुड़ी में दोपहर 3:15 बजे कार्यक्रम तय है. जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे के लिए पीएम मोदी का रोड शो शाम करीब 6:15 बजे होगा.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह 11:45 बजे और दोपहर 2:00 बजे राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनू में सार्वजनिक सभा करेंगे. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को दोपहर करीब 2:45 बजे तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहां से वह शाम 5:30 बजे रोड शो करने के लिए तिरुचिरापल्ली जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजस्थान में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. वे भरतपुर, दौसा और सीकर जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
वहीं विपक्ष के नेता में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद शहर के यूसुफपुर इलाके में मुख्तार अंसारी के पैतृक घर का दौरा करेंगे. वह अंसारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे और अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे. अंसारी की 28 मार्च को बांदा के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.
आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को एक दिन का 'सामूहिक उपवास' रखेंगे













QuickLY