Liquor Smuggler Crushes Inspector in Bihar: बिहार में दारोगा को कुचलकर मारने पर भड़की BJP, गिरिराज बोले- नीतीश कुमार जिम्मेदार
बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार देर रात एक शराब तस्कर द्वारा कार से कुचलकर एक दारोगा की जान लेने की घटना को लेकर भाजपा भड़क गई है. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए सिर्फ और सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.
पटना, 20 दिसंबर : बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार देर रात एक शराब तस्कर द्वारा कार से कुचलकर एक दारोगा की जान लेने की घटना को लेकर भाजपा भड़क गई है. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए सिर्फ और सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. सिंह ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि शरबबंदी की गलत नीतियों के कारण और नीतीश की जिद के कारण आज कई हजार लोगों को जेल जाना पड़ा, जिसमें कई बेगुनाह भी शामिल हैं. कई लोगों की शराब माफियाओं ने हत्या कर दी. आज उसी का दुष्परिणाम है कि बेगूसराय में एएसआई (दारोगा) को माफिया ने कुचलकर मार डाला. उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई कानून है तो उसके तहत नीतीश कुमार पर कारवाई होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने आगे यह भी कहा कि नीतीश अपनी जिद छोड़ें और इस कानून पर पुनर्विचार करें. उन्होंने इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी बात कही. इधर, भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने माफियाओं के संरक्षण को दिमाग में रखते हुए बिहार को अपराध का और माफियाओं का स्पेशल इकोनामिक जोन यानी विशेष आर्थिक क्षेत्र बना दिया है. यह भी पढ़ें : Jagdeep Dhankhar Mimicry Row: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभापति धनखड़ से की मुलाकात, दुर्व्यवहार को लेकर जाहिर की गहरी चिंता
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि माफियाओं का डर पुलिस और प्रशासन में हमेशा बना रहे, इसलिए बेगूसराय जैसी घटनाओं के रुकने का तो सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बेगूसराय जैसी घटनाओं पर न सिर्फ चुप रहते हैं, बल्कि प्रशासन को भी कोई कदम उठाने से रोकते हैं. बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात शराब तस्कर ने ड्यूटी में तैनात दारोगा खामस चौधरी को कार से कुचल कर जान ले ली.