दिसपुर: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच देश की गिरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) धीरे-धीरे लॉकडाउन प्रतिबंधों में लोगों को कुछ ढील दे रही है. इसी कड़ी में ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार असम सरकार (Government of Assam) ने राज्य में लाइसेंस के साथ बार में शराब (Liquor) देने की अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा है कि इस दौरान कोरोना दिशानिर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
बात करें असम में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार 4 सौ 32 है. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक राज्य में 1 सौ 21 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 35 हजार 8 सौ 92 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
Assam government has allowed bars with licenses to serve liquor, adhering to strict #COVID19 guidelines & social distancing norms: Excise Department, Govt of Assam pic.twitter.com/CRFZjfSVQq
— ANI (@ANI) August 6, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | असम के सोनितपुर में राम मंदिर जश्न को लेकर झड़प, कई घायल: पुलिस
वहीं बात करें देश के बारे में तो आज सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार 2 सौ 82 नए मामले सामने आए और 9 सौ 4 लोगों की मौत हो गई. देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 19 लाख 64 हजार 5 सौ 37 हो गई है. इनमें से 40 हजार 6 सौ 99 लोगों की मौत हुई है, वहीं 13 लाख 28 हजार 3 सौ 37 लोग ठीक हुए हैं. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 5 लाख 95 हजार 5 सौ 1 है.