लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में जनता को लुभाने के लिए नेता अभी से ही हथकंडा अपनाना शुरू कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ट नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agrawal) के विधायक बेटे नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) पर जवान और बुढ़ें लोगों के साथ बच्चों को भी शराब बांटने का आरोप लगा है. बीजेपी नेता के बेटे की इस हरकत को लेकर स्थानीय सांसद अंकुश वर्मा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की है.
दरअसल उत्त प्रदेश के हरदोई में 6 जनवरी को श्रवण देवी मंदिर के परिसर में नरेश अग्रवाल और उनके बेटे की तरह से पासी समाज के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मौजूद लोगों और नाबालिग बच्चों के बीच लंच बांटा गया. उन पैकेटों में शराब की शीशियां भी थीं. बच्चों के बीच शराब बाटें जाने को लेकर नाराज बीजेपी सांसद अंकुश वर्मा का कहना है कि उनकी पार्टी जिस सस्कृति की दुहाई दे रही है. ऐसे में हमारे ही नेता ऐसा करेंगे तो फिर कैसे चलेगा. यह भी पढ़ें: यूपी: अय्याशी का अड्डा बनी रायबरेली जेल, खुलेआम चल रही थी शराब-चिकन पार्टी, मांगे जा रहें थे रंगदारी, Video हुआ वायरल
Liquor bottles, kept inside food packets, were distributed at an event organised by BJP leader Naresh Agarwal's son Nitin at a temple
Read @ANI Story | https://t.co/uqHjZHKRtW pic.twitter.com/u1ZgfQKEdh
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2019
वहीं इस पूरे मामले पर नरेश अग्रवाल और उनके बेटे ने कुछ कहने से इनकार किया है. बता दें कि चुनाव नजदीक होने पर जनता को लुभाने के लिए उत्तर प्रदेश में शराब बांटना कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई बार इस तरह के मामले उत्तर प्रदेश में सामने आ चुकें है. लेकिन इस बार जो हैरान कर देने वाली बात यह है कि लोगों को तो शराब की शीशियां बांटी ही गई. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को भी शराब बांटी गई.