नई दिल्ली, 17 जनवरी 2021. भारत से हर मोर्चे पर करारा जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर कश्मीर (Kashmir) का माहौल ठीक न रहे इसके लिए वह अलग-अलग हथकंडे अपनाता रहा है. कश्मीर में ड्रग्स और ड्रोन से हथियार भेजने की फिराक में पाकिस्तान है यह जानकारी भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (Lieutenant General BS Raju) ने दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को अस्थिर करना चाहता है.
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि पाकिस्तान के टनल और ड्रोन से हथियार और ड्रग भेजना एक चुनौती है, पाकिस्तान कश्मीर को अस्थिर करना चाहता है. ड्रोन के इस्तेमाल से निपटने के लिए हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, जवानों ने दिया माकूल जवाब
ANI का ट्वीट-
Pakistan's desire to send weapons & drugs through drones & tunnels is definitely a challenge. To deal with this, we are using some advance technologies including ground-penetrating radars to detect tunnels: Lieutenant General BS Raju, GOC, Chinar Corps in Srinagar https://t.co/GOBFYQvjYx
— ANI (@ANI) January 17, 2021
गौर हो कि अभी हाल ही में जम्मू के कठुआ में भारतीय सेना के पाकिस्तान की एक खतरनाक साजिश पर पानी फेर दिया था. दरअसल सेना ने पाकिस्तान द्वारा खोदी गई एक सुरंग का पता लगाया था. बीएसएफ ने पुरे मसले पर कहा था कि सुरंग काफी पुरानी है हालांकि यहां से घुसपैठ हुई है या नहीं जांच के बाद ही सामने आएगा.