Life Insurance Corporation of India: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बन चुका है. ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का ब्रांड मूल्य 9.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर स्थिर बना हुआ है. इसका ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 है और संबद्ध एएए ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग भी है.
एलआईसी के बाद रैंकिंग में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे मजबूत ब्रांड के रूप में दर्शाया गया है. जिसका ब्रांड मूल्य 9% बढ़कर 4.9 बिलियन डॉलर हो गया है.
KUDOS LIC! India's insurance behemoth now world's STRONGEST sectoral brandhttps://t.co/WKviUgO7An
— ET NOW (@ETNOWlive) March 27, 2024
एलआईसी इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 39,090 करोड़ रुपये का उच्चतम पहले वर्ष का प्रीमियम संग्रह हासिल किया था, जबकि SBI लाइफ इंश्योरेंस और HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने क्रमशः 15,197 करोड़ रुपये और 10,970 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम संग्रह हासिल कर निजी क्षेत्र का नेतृत्व किया.