Kerala: केरल में वायनाड जिले के पुथियादम स्थित एक मकान के कुआं में गिरा तेंदुआ बचाया गया

केरल में वायनाड जिले के पुथियादम स्थित एक मकान के कुएं में शुक्रवार को एक तेंदुआ गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से वन्यजीव अधिकारियों ने कई घंटों के अभियान के बाद बचा लिया गया। वन्यजीव अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

(Photo Credits: Twitter)

वायनाड (केरल), सात अक्टूबर केरल में वायनाड जिले के पुथियादम स्थित एक मकान के कुएं में शुक्रवार को एक तेंदुआ गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से वन्यजीव अधिकारियों ने कई घंटों के अभियान के बाद बचा लिया गया. वन्यजीव अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: बस्तर कनेक्ट सेवा से मिलेगी 108 गांवों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा

चूंकि, पशु चिकित्सक एवं विशेषज्ञ एक अन्य आधिकारिक काम के सिलसिले में इडुक्की में थे, इसलिये उसे बचाने के अभियान में कुछ घंटे की देरी हुयी, लेकिन शाम तक तेंदुए को 30 फुट गहरे कुएं से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया .

वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को पशु देखभाल केंद्र में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके स्वस्थ होने और इसे ताकत मिलने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया जायेगा. मकान मालिक जोस ने बताया कि बार-बार मोटर चलाने के बावजूद कुएं से पानी नहीं निकल रहा था, जिसके बाद उन्होंने और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने शुक्रवार की सुबह कुएं में झांककर देखा.

उन्होंने बताया, ‘‘कुएं में तेंदुए को देखकर हम हैरान रह गए। ऐसा प्रतीत होता है कि जानवर ने पानी का पम्प खराब कर दिया...इसलिए हमें पानी नहीं मिल रहा था.’’ संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मार्टिन लोवल ने कहा कि हालांकि कुआं एक जाल से ढका हुआ था, लेकिन तेंदुआ दुर्घटनावश उसमें गिर गया.

उन्होंने बताया कि स्थानीय वन कार्यालय में कार्यरत विशेषज्ञ इडुक्की में एक बाघ को पकड़ने के अभियान के तहत वहां गए थे, इसलिये बचाव अभियान में कुछ देरी हुयी. उन्होंने कहा कि फिलहाल तेंदुआ स्वस्थ दिख रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\