महाराष्ट्र: जंगल में ध्यान कर रहे बौद्ध भिक्षु को तेंदुए ने खाया
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रामदेगी वन में एक पेड़ के नीचे ध्यान कर रहे 35 वर्षीय बौद्ध भिक्षु को मंगलवार को तेंदुए ने मार डाला. यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी.
नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले में रामदेगी वन में एक पेड़ के नीचे ध्यान कर रहे 35 वर्षीय बौद्ध भिक्षु (Buddhist monk) को मंगलवार को तेंदुए (Leopard) ने मार डाला. यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी.
यहां से 150 किलोमीटर दूर स्थित पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तेंदुए के हमले में मारे गये भिक्षु की पहचान राहुल वाल्के के रूप में की गयी है.
अधिकारियों ने बताया कि मृतक भिक्षु पिछले एक महीने से इस स्थान पर ध्यान कर रहे थे.
तदोबा अंधारी बाघ संरक्षित क्षेत्र (बफर) के उप निदेशक गजेन्द्र नरवाने ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘यह घटना मंगलवार को सुबह 9.30-10 बजे (11 दिसंबर) के आसपास हुई. उस वक्त जंगल में एक पेड़ के नीचे भिक्षु ध्यान कर रहा था.’’
जंगल में एक ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर से कुछ दूरी पर पेड़ स्थित है.
नरवाने ने बताया कि पिछले एक महीने से भोजन लाने के लिए वाल्के के साथ दो बौद्ध भिक्षु जाते थे.
उन्होंने बताया कि जंगली पशु की उपस्थिति के बारे में बौद्ध भिक्षु को चेतावनी दी गयी थी.
वाल्के का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.