Madhy Pradesh: चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ की कमी को लेकर लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन दिया

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह मंगलवार को यहां 24 घंटे के लिए ‘स्वास्थ्य आग्रह’ पर बैठे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर गये और उन्हें गुना जिले में कोरोना-19रोधी टीका न मिलने, चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ की कमी तथा पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा.

CM शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 7 अप्रैल : कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) मंगलवार को यहां 24 घंटे के लिए ‘स्वास्थ्य आग्रह’ (Health Request) पर बैठे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के मंच पर गये और उन्हें गुना जिले में कोरोना-19रोधी टीका न मिलने, चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ की कमी तथा पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर जन जागरूकता अभियान ‘मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क’ के तहत चौहान मंगलवार दोपहर 12.30 बजे से बुधवार दोपहर 12.30 बजे तक यहां मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे हैं. जैसे ही चौहान स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे, लक्ष्मण सिंह भी मंच पर गये और कुछ क्षणों तक बैठे रहे और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया. यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari: आखिर उत्तर प्रदेश पहुंच ही गये मुख्तार अंसारी, पुलिस ले गई बांदा जेल

बाद में लक्ष्मण सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री चौहान यहां बैठ रहे हैं. हमारे गुना जिले की स्वास्थ्य समस्या एवं पेयजल समस्याओं के लिए उन्हें मिला था.’’

Share Now

\