नई दिल्ली: देशभर में बीते हफ्ते से तापमान तेजी से लुढ़का है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने रात को और भी सर्द बना दिया है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir), और लद्दाख (Ladakh) में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले से ही इस साल कड़ाके की ठंडी होने का अनुमान जताया है. वहीं मौसम विभाग ने आज असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश की संभावना जताई है. द्रास और आसपास के इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी
बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ ठंड आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले में बर्फबारी जारी है. यहाँ के केलांग (Keylong) क्षेत्र में आज सुबह तक 8 इंच बर्फबारी हुई है. केलांग में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. प्रदेश में मनाली, रोहतांग दर्रा और लाहौल स्पीति समेत कई हिस्सों में भारी बर्फ़बारी से ठंड बढ़ गयी है. दिल्ली में इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज
Himachal Pradesh: Snowfall continues in Lahaul-Spiti district; Keylong area receives 8 inches of snowfall.
Visuals of fresh snowfall in the morning from the area pic.twitter.com/IkztMShGzY
— ANI (@ANI) November 2, 2020
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष दिल्ली में अक्टूबर का महीना पिछले 58 वर्षों में सर्वाधिक ठंडा रहा. इस साल अक्टूबर में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 1962 के बाद अक्टूबर महीने में सबसे कम तापमान है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आकाश में बादल नहीं छाए होना तापमान में कमी का एक मुख्य कारण है.
प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि वर्तमान में जो हालात है, उससे दिल्ली में नवंबर के पहले पखवाड़े में पारा आखिरी दिनों में दर्ज किए जाने वाले तापमान के करीब पहुंच जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ रही है. इस हफ्ते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा 15 डिग्री तक लुढ़क जायेगा.