उत्तर प्रदेश पुलिस: डिपार्टमेंट से हुई बहुत बड़ी गलती, दिवंगत पुलिस अधिकारी का किया ट्रांसफर

पुलिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार यानी 11 जनवरी को 19 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में डिपार्टमेंट से बहुत बड़ी गलती हो गई. इस लिस्ट में एक ऐसे पुलिस अधिकारी का नाम था जिनकी मृत्यु हो चुकी है...

उत्तर प्रदेश पुलिस, (Photo Credit : फाइल फोटो )

यूपी पुलिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार यानी 11 जनवरी को 19 डीएसपी (DSP) स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में डिपार्टमेंट से बहुत बड़ी गलती हो गई. इस लिस्ट में एक ऐसे पुलिस अधिकारी का नाम था जिनकी मृत्यु हो चुकी है. स्व सत्यनारायण सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो मुख्यालय में तैनात थे और उनका ट्रांसफर अयोध्या किया गया था, जब उनका ट्रांसफर अयोध्या हुआ था, वे कैंसर से पीड़ित थे और उस समय अस्पताल में भर्ती थे.

डीजीपी ओपी सिंह ने दिवंगत सत्यनारायण सिंह का ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिया और इस गलती के लिए खेद जाहिर किया.

डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी इस गलती के लिए ट्विटर कर माफी मांगी और कहा कि वो कोशिश करेंगे की आगे ऐसी कोई भी गलती दोहराई न जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट का मुखिया होने के नाते वो इस मामले पर सख्त कार्रवाई करेंगे और आगे से वो इन सभी बातों पर ध्यान रखेंगे.

 

Share Now

\