Last Date to Exchange Rs 2000 Notes: आखिरी मौका! कल तक बदल लें दो हजार का नोट, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है तो जल्दी कीजिए... आपके पास सिर्फ दो दिन और बचे हैं. कल यानी 7 अक्टूबर को 2000 के नोटों की वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी और इसके बाद ये नोट बेकार हो जाएंगे.
नई दिल्ली: अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है तो जल्दी कीजिए... आपके पास सिर्फ दो दिन और बचे हैं. कल यानी 7 अक्टूबर को 2000 के नोटों की वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी और इसके बाद ये नोट बेकार हो जाएंगे. अगर आपके पास भी ये नोट अभी मौजूद हैं, तो फिर इन्हें बैंक (Bank) में जमा कराने के लिए अभी भी मौका है. दो दिन में अगर आप इन्हें जमा करने या बदलवाने में नाकाम रहते हैं, तो फिर आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था और इनकी वापसी के लिए 30 सितंबर 2023 तक सुविधा दी थी. हालांकि, डेडलाइन खत्म होते-होते इस लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया था, अब लास्ट डेट शनिवार 7 अक्टूबर है. RBI Repo Rate: आम जनता पर नहीं बढ़ेगा EMI का बोझ, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव.
आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा कि 2,000 रुपये के नोट सात अक्टूबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन तब इन्हें केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदला जा सकेगा. जनता से बिना किसी देरी के नोट जमा करने या बदलने को कहा गया है. बयान में कहा गया है कि आठ अक्टूबर से बैंक शाखाओं में नोट जमा करने या बदलने की सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी और लोगों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट बदलने होंगे.
क्यों बंद किए गए 2000 रुपये के नोट
आरबीआई ने इस साल मई में 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह फैसला नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के समान नहीं है, जब 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को रातोंरात अमान्य मुद्रा बना दिया गया था. केंद्रीय बैंक ने यह कदम ऊंचे मूल्य वाले नोट का इस्तेमाल काला धन जमा करने में किए जाने संबंधी चिंताओं के बीच उठाया था.
पहले ही बंद हो चुकी थी 2000 रुपये के नोटों की छपाई
आरबीआई ने 2,000 रुपये के नए नोट छापना वित्त वर्ष 2018-19 में ही बंद कर दिया था और धीरे-धीरे उनका चलन काफी कम हो चुका है. रिजर्व बैंक ने कहा था कि ऐसा देखा गया है कि 2,000 रुपये मूल्य के नोट का इस्तेमाल अब लेनदेन में आम तौर पर नहीं हो रहा है. इसी के साथ बैंकों के पास अन्य मूल्यों के नोट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने से लोगों को नोट देने में कोई समस्या नहीं होगी.
RBI के मुताबिक, 29 सितंबर 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद 96 फीसदी 2,000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं. देश में 31 मार्च तक 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के ये नोट मौजूद थे, जिनमें से 3.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोटों की वापसी हो चुकी थी, जबकि 0.14 लाख करोड़ रुपये मार्केट में मौजूद थे.