Jammu and Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा का मादक पदार्थ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के चार सहयोगियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा के मादक पदार्थ से आतंकवादी घटनाओं के लिए वित्तपोषण करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
श्रीनगर, 24 जून: सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के चार सहयोगियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा के मादक पदार्थ से आतंकवादी घटनाओं के लिए वित्तपोषण करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.इनके पास से विस्फोटक, गोलाबारूद और वाहन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर सरकार ने नौ कर्मचारियों की समय पूर्व सेवानिवृत्ति का आदेश दिया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आतंकवादियों के सहयोगी सक्रिय आतंकवादियों और आतंकी गतिविधियां करने वालों को मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त मुनाफा पहुंचाकर प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा को रणनीतिक मदद देने में संलिप्त थे.
उन्होंने बताया, ‘‘सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से जुड़े जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान वथूर चादूरा निवासी यूनिस मंजूर और महबूब अहमद, अरिगमा खानसाहिब निवासी इरशाद गनी और परनेवा खानसाहिब निवासी मुजफ्फर अहमद के तौर पर की गई है.’’
प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मॉड्यूल आतंकी आकाओं के निर्देश पर मादक पदार्थों को एकत्र करने और फिर उनकी बिक्री से प्राप्त मुनाफे को आतंकवादियों में बांटने का कार्य करता था.
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री से हुई आय से खरीदे गए पांच वाहनों को भी जब्त किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि इन वाहनों को मादक पदार्थ से मिले रुपयों/मुनाफे को सुरक्षित रखने के इरादे से खरीदा गया था.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अपराध में संलिप्तता साबित करने वाली सामग्री, तीन हथगोले सहित विस्फोटक, एके-47 राइफल की दो मैग्जीन, एके-47 राइफल की 65 राउंड गोलियां आरोपियों से बरामद की गई है. प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)