ISIS Module Busted in Kerala: आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से पालन करते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और सांप्रदायिक आतंकवादी हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है.
NIA ने पूजा स्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर संभावित आतंकी हमलों को टाल दिया है. तमिलनाडु में एक आरोपी को ठिकाने से गिरफ्तार किया गया और त्रिशूर और पलक्कड़ में 4 स्थानों पर तलाशी ली गई. Manipur: पुलिस ने ही निर्वस्त्र महिलाओं को भीड़ के हवाले किया था, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
मंगलवार को तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से एनआईए ने एक आरोपी आशिफ उर्फ मथिलाकथ कोदायिल अशरफ को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन आशिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों में भी छापेमारी की गई, जिनकी पहचान सैयद नबील अहमद, त्रिशूर के शिया टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में की गई है. इनके पास से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए गए.
Strictly adhering to Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi’s Policy of Zero tolerance towards terrorism, the National Investigation Agency (NIA) has achieved major success in busting Kerala ISIS module & prevents communal terror attacks. pic.twitter.com/nkT3XZR4Ze
— NIA India (@NIA_India) July 20, 2023
मॉड्यूल गतिविधियों को बढ़ावा देने और आतंक को अंजाम देने के लिए धन जुटाने में लगा हुआ था
डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर वारदात की साजिश रच रहे थे. इसके सदस्य आतंकवादी गतिविधियों सहित कुछ विभिन्न प्रमुख स्थानों की पहले ही रेकी कर चुके थे.