लालू की बिगड़ी तबीयत, इन्फेक्शन बढ़ा, मिलने पहुंचे तेजस्वी
(File Photo)

नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत काफी खराब चल रही है. उनका मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लालू की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है और इन्फेक्शन भी बढ़ रहा है. बता दें कि खराब तबीयत के चलते ही वह पिछले कुछ महीनों से जेल से जमानत पर बाहर हैं.

इस बीच लालू के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुंबई जाकर पिता का हाल जाना. तेजस्वी ने इस दौरान ट्वीट भी किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में अपने बीमार पिता को देखने आया हूं. कई बीमारियों से ग्रसित मेरे पिता यहां इलाज के लिए भर्ती हैं. उनकी गिरती सेहत और बढ़ते इंफेक्शन (संक्रमण) को देखकर चिंतित हूं.'

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं और उन्हें रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा गया था. वह साल 2013 में चारा घोटाला मामले में पहली बार दोषी करार दिए गए और उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई. करोड़ों रुपये का चारा घोटाला लालू यादव के बिहार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 1990 में सामने आया था. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपा गया था.