लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, RIMS अस्पताल में जेल प्रशासन के इजाजत के बाद ही मिल सकेंगे लोग

चारा घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल सजा काटा रहे है. लेकिन उनकी तबियत पिछले कुछ दिन से खराब होने के चलते उनकी इलाज रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS) में चल रहा है. अस्पतला में सुरक्षा में खामियों को लेकर रांची ग्रामीण एसपी को इसकी सूचान मिली थी. जिस सूचना के बाद उन्होंने उसकी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने के बाद निर्देश दिया है कि उनकी सुरक्षा में कोई चुक ना हो जेल प्रशासन के इजाजत के बाद ही लोगों को मिलने दिया जाए.

लालू प्रसाद यादव (Photo Credits-IANS)

रांची: चारा घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल की सजा काट रहे है. लेकिन उनकी तबियत पिछले कुछ दिन से खराब रहने के चलते उनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS) में चल रहा है. अस्पताल में सुरक्षा में खामियों को लेकर रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को इसकी सूचान मिली थी. जिस सूचना के बाद उन्होंने उनकी  सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने के बाद निर्देश दिया है कि उनकी सुरक्षा में कोई चुक ना हो जेल प्रशासन के इजाजत के बाद ही लोगों को मिलने दिया जाए.  वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि लालू यादव की सुरक्षा में किसी भी तरह की चुक नहीं  हुई है.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मधुमेह और दिल से जुडी बीमारी के इलाज को लेकर पिछले कुछ दिनों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनसे मिलने उनके चाहने वाले अस्पताल में आया जाया करते हैं. लेकिन प्रशासन की तरह से जारी इस आदेश के बाद जेल प्रशासन के इजाजत के बाद ही उनके चाहने वाले लोग मिल पाएंगी. यह भी पढ़े: लालू प्रसाद यादव ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- कल जनता आपको जवाब देगी

हालांकि तबियत खराब होने का  हवाला देते हुए लालू यादव कई बार कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर कर चुके हैं.  लेकिन उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली. इस बीच उनके बारे में खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने की गुहार लगाई है.

 

Share Now

\