रांची: चारा घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल की सजा काट रहे है. लेकिन उनकी तबियत पिछले कुछ दिन से खराब रहने के चलते उनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS) में चल रहा है. अस्पताल में सुरक्षा में खामियों को लेकर रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को इसकी सूचान मिली थी. जिस सूचना के बाद उन्होंने उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने के बाद निर्देश दिया है कि उनकी सुरक्षा में कोई चुक ना हो जेल प्रशासन के इजाजत के बाद ही लोगों को मिलने दिया जाए. वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि लालू यादव की सुरक्षा में किसी भी तरह की चुक नहीं हुई है.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मधुमेह और दिल से जुडी बीमारी के इलाज को लेकर पिछले कुछ दिनों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनसे मिलने उनके चाहने वाले अस्पताल में आया जाया करते हैं. लेकिन प्रशासन की तरह से जारी इस आदेश के बाद जेल प्रशासन के इजाजत के बाद ही उनके चाहने वाले लोग मिल पाएंगी. यह भी पढ़े: लालू प्रसाद यादव ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- कल जनता आपको जवाब देगी
We had received information about some lapses in Lalu Prasad Yadav's security. Today, I met & instructed policemen deployed for his security at RIMS to ensure that there is no security lapse. Only people permitted by jail authorities can meet him: Ranchi Rural SP Naushad Alam pic.twitter.com/MdE6z62ZVp
— ANI (@ANI) July 4, 2020
हालांकि तबियत खराब होने का हवाला देते हुए लालू यादव कई बार कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर कर चुके हैं. लेकिन उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली. इस बीच उनके बारे में खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने की गुहार लगाई है.