92 के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, PM मोदी, अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुलाकात कर दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) आज 92 साल के हो गए हैं. लाल कृष्ण अडवानी का जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने सिंध कॉलेज से की थी. लाल कृष्ण अडवानी बीजेपी की स्थापना से शिखर तक के सफर के सारथी रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद लालकृष्ण आडवाणी को उनके 92वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान है. मोदी ने टि्वटर पर लिखा, आपने भारतीय नागरिकों के लिए बड़ा काम किया है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाया है. पीएम मोदी ने आगे लिखा आडवाणी ने डेमोक्रेसी को बचाया. राष्ट्र एवं संगठन को समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, अपने अथक परिश्रम और संगठन कुशलता से भाजपा को एक राष्ट्रीय पार्टी का स्वरूप देने वाले हम सबके आदरणीय और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन व दीर्घायु प्रदान करे ऐसी कामना करता हूँ.
ट्जवीट पर जन्मदिन पर बधाई देने के बाद लाल कृष्ण अडवानी के घर पीएम मोदी, वेंकैया नायडू, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे. जिन्होंने उनसे मुलकात भी किया.
वहीं स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय राजनीति में अपने आदर्शों, संघर्ष एवं व्यक्तित्व से कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस पर प्रणाम करती हूँ. ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना करती हूँ.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा
भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) आज 92 साल के हो गए हैं. लाल कृष्ण अडवानी का जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने सिंध कॉलेज से की थी. लाल कृष्ण अडवानी बीजेपी की स्थापना से शिखर तक के सफर के सारथी रहे हैं.
लालकृष्ण आडवाणी जब 14 साल के थे तब वो संघ से जुड़ गए. इसके बाद उनका कद बढ़ता गया. बता दें कि एल के आडवाणी ने ही राममंदिर आंदोलन 1990 में शुरुआत की थी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा की थी. लाल कृष्ण आडवाणी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी रहे हैं.