Lakhimpur Khiri Violence: योगी सरकार ने भूपेश बघेल के खिलाफ जारी किया फरमान, कहा- छत्तीसगढ़ सीएम का विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर नहीं उतरना चाहिए

Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुरी खिरी हिंसा मामला तूल पकड़ते जा रहा है. पीड़ित किसान परिवारों से मिलने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के विमान को योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने लखनऊ हवाईअड्डे (Lucknow Airport) पर उतरने की अनुमति नहीं दी है.

Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुरी खिरी हिंसा मामला तूल पकड़ते जा रहा है. पीड़ित किसान परिवारों से मिलने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के विमान को योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने लखनऊ हवाईअड्डे (Lucknow Airport) पर उतरने की अनुमति नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पंजाब के उप मुख्यमंत्री एसएस रंधावा भी लखनऊ आने वाले थे, लेकिन उनके विमान को भी उतरने की इजाजत नहीं दी गई है.

Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के लखीमपुर-खीरी में हिंसा के दौरान 4 किसान समेत 8 की मौत, 15 लोग घायल

इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और उन्हें तानाशाह बताया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट कर कहा, उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पहले ही यूपी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. उन्हें सीतापुर पुलिस लाइन के सेकेंड बटालियन के कैंप में रखा गया है. प्रियंका वहां हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों के मिलने जा रही थीं. यूपी सरकार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट को हिन्दी में भेजे गए एक आदेश में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी मामले को देखते हुए कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम और पंजाब के डिप्टी सीएम की फ्लाइट को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत न दी जाए.

वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Yuva Congress President  Srinivas  BV) ने दावा करते हुए कहा है कि पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress Leader Priyanka  Gandhi) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Lakhimpur Kheri Violence: घर में नजरबंद किए गए अखिलेश यादव, आवास पर भारी पुलिस बल तैनात

श्रीनिवास बीवी ट्वीट कर कहा कि, पुलिस ने प्रियंका गांधी को हरगांव से गिरफ्तार किया है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलने पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था लेकिन वह रात के समय चकमा देकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं.

प्रियंका गांधी वाड्रा सीतापुर पुलिस को चकमा देकर सिधौली से दूसरे रास्ते से लखीमपुर के लिए निकल गई थीं, लेकिन चप्पे चप्पे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. प्रियंका वाड्रा को थाना हरगांव क्षेत्र से हिरासत में लेकर सीतापुर मुख्यालय में पीएसी के गेस्ट हाउस में रखा गया है. अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद यूपी कांग्रेस ने लोगों से इलाके में जुटने के लिए कहा है. प्रियंका गांधी की योजना तिकुनिया की हिंसक घटना में मारे गए पीड़ित परिजनों से मिलने की थी.

Share Now

\