Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों (Farmers Protest Lakhimpur Kheri Uttar Pradesh) की दर्दनाक मौत के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) ने लखीमपुर घटना से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सवाल पूछा है कि अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत (Priyanka Gandhi Sitapur Guest House) में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों? Priyanka Gandhi के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, बोले- जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं, सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रियंका गांधी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिसे हिरासत में रखा है, वह डरती नहीं है. सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेंगी. सत्याग्रह रुकेगा नहीं
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
बता दें कि सीतापुर गेस्ट हाउस के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए धरने पर बैठे हुए हैं. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी की रिहाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. Lakhimpur Khiri Violence: UP पुलिस ने प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर गंदे गेस्ट हाउस में किया बंद, गंदगी बर्दाश्त नहीं हुई तो खुद की सफाई, देखें वीडियो
बता दें कि प्रियंका गांधी शनिवार रात ही लखीमपुर खीरी के लिए लखनऊ से निकली थीं. लेकिन देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीतापुर के हरगांव में प्रियंका गांधी को बिना कारण बताए गिरफ्तार कर सीतापुर गेस्ट हाऊस में रखा है. प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किए हुए 28 घंटे से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक छोड़ा नहीं गया है.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा सीतापुर पुलिस को चकमा देकर सिधौली से दूसरे रास्ते से लखीमपुर के लिए निकल गई थीं, लेकिन चप्पे चप्पे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. प्रियंका वाड्रा को थाना हरगांव क्षेत्र से हिरासत में लेकर सीतापुर मुख्यालय में पीएसी के गेस्ट हाउस में रखा गया है. अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद यूपी कांग्रेस ने लोगों से इलाके में जुटने के लिए कहा है. प्रियंका गांधी की योजना तिकुनिया की हिंसक घटना में मारे गए पीड़ित परिजनों से मिलने की थी.