लखीमपुर खीरी, 8 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को एक नया नोटिस जारी कर 9 अक्टूबर को उनके सामने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.
नोटिस में कहा गया है कि आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर में भूख हड़ताल पर बैठे सिद्धू, बोले- मैं मौन हूं कोई बात नहीं करूंगा
इस बार नोटिस में आशीष मिश्रा को चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह शनिवार को पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरा नोटिस तब जारी किया गया है, जब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मिश्रा शनिवार को पुलिस के सामने पेश होंगे.