क्वान के फाउंडर अनिर्बान ने की खुदकुशी की कोशिश, सेक्सुअल हैरेसमेंट का लगा था आरोप
अनिर्बान ब्लाह (Photo Credits: Facebook)

भारत की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनियों में शुमार क्वान इंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह पर हाल ही में मीटू मुहिम के तहत चार महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. महिलाओं द्वारा लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप के बाद क्वान एंटरटेनमेंट ने अनिर्बान से सफाई मांगी और उन्हें हटाने का फैसला किया, लेकिन अब अनिर्बान से जुड़ी एक शॉकिंग खबर मीडिया में आ रही है. खबरों के अनुसार, अनिर्बान ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन वाशी पुलिस ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

खबर है कि शुक्रवार  देर रात अनिर्बान आत्महत्या करने के इरादे से  वाशी के ओल्ड ब्रिज पर पहुंचे, जहां से कूदकर वो अपनी जान देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बचा लिया. इस वाकये के बाद से हर कोई हैरान है.

यौन शोषण का लग चुका है आरोप 

बता दें कि हाल ही में क्वान के को फाउंडर अनिर्बान पर चार महिलाओं ने यौन शोषण  का आरोप लगाया है. मीटू अभियान से जुड़कर उन चारों महिलाओं ने जब अपनी-अपनी आप बीती बताई, तब कंपनी ने अनिर्बान को हटाने का फैसला किया. इस मामले में उनसे काफी पूछताछ भी की गई, जिसमें अनिर्बान ने अपनी सफाई पेश करते हुए कई बातें कही थी.

यह भी पढ़ें: #MeToo: मुकेश छाबड़ा की मुसीबतें बढ़ी, FOX STAR ने उठाया यह बड़ा कदम

देश छोड़कर भागे थे अनिर्बान 

यौन शोषण के आरोप में घिरे अनिर्बान को लेकर क्वान एंटरटेनमेंट ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उससे भी यही साबित होता है कि अनिर्बान पर जो आरोप लगे हैं वो बिल्कुल सच हैं. बता दें कि सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के बाद वो देश छोड़कर भाग गए थे. उन्हें इस बात का डर था कि पुलिस कहीं उन्हें गिरफ्तार न कर ले, लेकिन अब उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया है.