कुशीनगर: टीचर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटा, हुई मौत

आज 7 सितंबर 2020 की सुबह एक शख्स ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसे गोली मार दी और उसके बाद वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन गुस्साई भीड़ ने आरोपी को भागने नहीं दिया. भीड़ ने आरोपी को घेर लिया और उसकी इतनी पीटाई कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोली चलने की आवाज आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को संपर्क किया.

एसपी विनोद कुमार मिश्रा, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

कुशीनगर: आज 7 सितंबर 2020 की सुबह एक शख्स ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर  दी और उसके बाद वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन गुस्साई भीड़ ने आरोपी को भागने नहीं दिया. भीड़ ने आरोपी को घेर लिया और उसकी इतनी पीटाई कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोली चलने की आवाज आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को संपर्क किया. पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची आरोपी अपनी जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गया और वहीं से पुलिस पर फायरिंग की. यह भी पढ़ें: UP: लखीमपुर में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर

इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एसपी विनोद कुमार मिश्रा (SP Vinod Kumar Mishra) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रामपुर बंगरा निवासी सुधीर सिंह टीचर थे. इस पूरे प्रकरण की वजह अब तक सामने नहीं आयी है पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: चोरी के संदेह में भीड़ की पिटाई से घायल शख्स ने अस्पताल में तोड़ा दम

देखें ट्वीट:

पुलिस के मुताबिक आरोपी गोरखुर (Gorakhpur) का रहनेवाला था और सुबह ही रामपुर बंगरा (Rampur Bangra) गांव आया था. आरोपी की पहचान आर्यमन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमारटम के लिए भेज दिया है.

Share Now

\